बांसवाड़ा : सीमेंट के गबन एवं चोरी का आरोपी चालक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

Banswara Crime News : दिसंबर में लेकर रवाना हुआ था ट्रेलर, जनवरी में दर्ज हुआ था मुकदमा

<p>बांसवाड़ा : सीमेंट के गबन एवं चोरी का आरोपी चालक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार</p>

बांसवाड़ा/चिडि़यावासा. जिले में वजवाना स्थित सीमेंट फैक्ट्री से एक हजार बोरी सीमेंट बैग भरकर तय स्थान पर नहीं पहुंचाने और चोरी के मामले में सदर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के नागदा से आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 9 जनवरी को सामागड़ा स्थित आगिन रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक मैनेजर प्रवीण कुमार ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी कंपनी सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट बैग का परिवहन कर निर्देशित स्थान पर डिलीवरी करती है। गत 30 दिसंबर को चालक शानू खान पुत्र अयूब निवासी कसाई मोहल्ला नागदा ट्रेलर में 1000 बोरी सीमेंट बैग भरकर उज्जैन के सीमेंट डिपो में डिलीवरी करने के लिए रवाना हुआ। उसे रास्ते के खर्च के लिए पांच हजार रुपए भी दिए थे। वह 11 दिनों बाद भी उज्जैन डिपो नहीं पहुंचा। सीमेंट से भरा ट्रेलर नहीं पहुंचने की सूचना पर चालक शानु खान के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद आया। जिस पर कंपनी ने जीपीएस सिस्टम से ट्रेलर के लोकेशन की जानकारी ली तो उज्जैन खेड़ा टोल प्लाजा के पास बडऩगर रोड पर उसकी लोकेशन मिली। वहां जाकर पता किया तो ट्रेलर में भरे एक हजार सीमेंट के बैग, 22 नए टायर, दो नई बैटरी आदि गायब थे। डीजल टैंक पूरी तरह से खाली था और ट्रेलर लावारिस हालत में खड़ा था। कंपनी मैनेजर ने चालक शानू से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलीञ इस पर पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें उप निरीक्षक उमेशचंद्र व रमेशचंद्र तथा कांस्टेबल सुरेश व बदामीलाल को शामिल किया। टीम ने लगातार प्रयास किए और 6 अप्रेल को मध्य प्रदेश के नागदा से चालक शानु को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस आरोपी चालक से सीमेंट के बैग और गायब किए नए टायरों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.