बांसवाड़ा : 22 लोगों ने फूंक दिया घर, जान बचाकर भागे तो कर दिया लहूलुहान

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के मड़कोला मोगजी का मामला, घायल बांसवाड़ा में भर्ती

<p>बांसवाड़ा : 22 लोगों ने फूंक दिया घर, जान बचाकर भागे तो कर दिया लहूलुहान</p>
आनंदपुरी. आनंदपुरी थाना क्षेत्र के मड़कोला मोगजी में शनिवार दोपहर 22 हमलावरों ने पीडि़त के मकान में आग लगा दी और परिजन घर से बाहर की ओर भागे तो उन पर हमलाकर लहूलुहान कर दिया। इसमें घायल युवक और दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बांसवाड़ा रैफर कर दिया गया। मामले को लेकर पीडि़त पक्ष ने आनंदपुरी थाना में 22 आरेापियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। वहीं, पीडि़ता ने बताया कि आग से घर और पूरा सामान जलकर राख हो गया।
घटना को लेकर थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि मड़कोला निवासी मीना देवी पत्नी अशोक पारगी ने 22 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में पीडि़ता मीना ने बताया कि शनिवार दोपहर परिजन घर पर थे। इस दौरान 22 आरोपी घर में घुस आए और गाय-भैंसों का चारा जला दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़कर घर में आग लगा दी। आग से बचने के लिए जब परिजन बाहर की ओर भागे तो, आरोपियों ने उसके पति अशोक और उसके दो बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए बांसवाड़ा रैफर कर दिया गया।
इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला

नरेश पुत्र हुरता पारगी,रामलाल पुत्र मेघा पारगी, दिनेश पुत्र सोहन लाल पारगी, मुकेश पुत्र हूर्ता पारगी, सुभाष पुत्र मेघा पारगी, सुरेश पुत्र मेघा पारगी, प्रकाश पुत्र रामा पारगी, प्रकाश पुत्रहकला पारगी, परतू पुत्र भूरिया पारगी, पप्पू पुत्रा रामलाल पारगी, संतु पत्नी मेघा पारगी, इला पत्नी सुभाष, काली पत्नी रामलाल, गीता पुत्री सुरेश पारगी, थावरी पत्नी सुरेश पारगी, मंजुला पुत्र सुरेश पारगी, शारदा पत्नी नरेश पारगी, प्रमिला पुत्री सुभाष, राजसिंह पुत्र पूंजा पारगी, वसुंधरा पुत्री सुभाष, थावरचंद पुत्र नानिया पारगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.