Rajasthan Election 2018 : बांसवाड़ा @76.43 % – मतदान जागरुकता का शोर पूरा, लेकिन मतदान आधा-अधूरा

www.patrika.com/banswara-news

<p>Rajasthan Election 2018 : बांसवाड़ा @76.43 % &#8211; मतदान जागरुकता का शोर पूरा, लेकिन मतदान आधा-अधूरा, गत चुनाव की तुलना में 5.52 % कम</p>
बांसवाड़ा. प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव सम्पन्न हुए। जिले में मतदान दिवस पर जैसे-जैसे समय गुजरता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा। वहीं लोगों का उत्साह भी देखते ही बना। इस दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरी श्रद्धा के साथ मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस आयोजन में अपनी सहभागिता दी। जिले में कुल 76.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह 9 बजे घाटोल में 7.01, गढ़ी में 6.56, बांसवाड़ा में 7.06, बागीदौरा में 6.64 एवं कुशलगढ़ में 6.76 प्रतिशत के साथ जिले में 6.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 11 बजे घाटोल में 28, गढ़ी में 25.56, बांसवाड़ा में 25.20, बागीदौरा में 26 एवं कुशलगढ़ में 22.53 प्रतिशत के साथ जिले में 25.52 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं दोपहर 01 बजे घाटोल में 41, गढ़ी में 36.72, बांसवाड़ा में 41.52, बागीदौरा में 44 एवं कुशलगढ़ में 25.01 प्रतिशत के साथ जिले में 37.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 03 बजे घाटोल में 61, गढ़ी में 61.24, बांसवाड़ा में 59.25, बागीदौरा में 62 एवं कुशलगढ़ में 61.28 प्रतिशत के साथ जिले में 60.94 प्रतिशत मतदान रहा। शाम 5 बजे तक घाटोल में 81 प्रतिशत, गढ़ी में 78.02, बांसवाड़ा में 76.58, बागीदौरा में 70 एवं कुशलगढ़ में 76 प्रतिशत के साथ जिले में समग्र रूप से 76.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
गत चुनावों से कम रहा मतदान
विधानसभा चुनावों में उत्साह तो काफी देखने को मिला लेकिन मतदान प्रतिशत पिछले चुनावों की तुलना में करीब 5.52 प्रतिशत कम रहा। आकंड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2013 में जिले में 81.95 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 में यह 76.43 प्रतिशत रहा। हालांकि प्रशासन और आमजन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए कई अभियान और कार्यक्रम चलाए गए लेकिन फिर भी मतदान प्रतिशत उम्मीद से कम रहा।
लोगों में हार-जीत की चर्चाएं शुरू
प्रदेश में मतदान दिवस पर दोपहर बाद से ही लोगों के बीच प्रत्याशियों और पार्टियों की हार-जीत की चर्चाएं शुरू हो गई। आमजन की एक्जिट पोल देखनें और चुनावी समीक्षाओं में रूचि रही वहीं दिनभर चुनावी चर्चाए जुबान पर रही। अब 11 दिसम्बर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.