बैंगलोर

राज्यसभा के लिए कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव 19 जून को

जद-एस के कुपेंद्र रेड्डी, भाजपा के प्रभाकर कोरे तथा कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बीके हरिप्रसाद का कार्यकाल समाप्‍त

बैंगलोरJun 02, 2020 / 12:21 am

Sanjay Kumar Kareer

कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव 19 जून को

बेंगलूरु. कर्नाटक से खाली हो रही राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया।
राज्य से 4 सदस्य 25 जून को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। इनमें जद-एस के कुपेंद्र रेड्डी, भाजपा के प्रभाकर कोरे तथा कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बीके हरिप्रसाद शामिल हैं।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक मंगलवार को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 9 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 जून होगी, जबकि मतदान 19 जून को होगा और उसी दिन शाम में मतगणना होगी।
आयोग ने राज्यसभा की उन 18 सीटों पर भी 19 जून को चुनाव कराने का निर्णय लिया है, जिन पर मार्च में कोरोना संकट के कारण चुनाव टाल दिए गए थे। इसके अलावा अरुणाचल एवं मिजोरम में एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा। कुल मिलाकर 24 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.