बैंगलोर

कर्नाटक : भ्रष्टाचार के मामले में कोलार जिला स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने विजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी

बैंगलोरMay 18, 2021 / 09:57 am

Nikhil Kumar

clerk suspended

– कुल 6.60 करोड़ की अचल संपत्ति का पता चला

बेंगलूरु. सरकार ने अवैध रूप से संपत्ति रखने के आरोप में कोलार जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.विजय कुमार को निलंबित ( district health officer suspended over corruption charges) कर दिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (anti corruption bureau – एसीबी) ने विजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। जनवरी 2021 में एसीबी ने विजय कुमार के कोलार, मुलबागल और बेंगलूरु स्थित निवास और फ्लैट (house and flat raided) पर छापे मारे थे।

विजय कुमार के पास 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कई जगहों पर भूमि, फार्म हाउस और अन्य संपत्तियां खरीदने की जानकारी मिली। उनके पास कुल 6.60 करोड़ की अचल संपत्ति का पता चला है। एसीबी ने सरकार को सूचित किया था कि विजय कुमार को निलंबित नहीं किया तो सबूतों को नष्ट करने की संभावना है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव एम.कुमारस्वामी ने विजय कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

Home / Bangalore / कर्नाटक : भ्रष्टाचार के मामले में कोलार जिला स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.