कर्नाटक में शुक्रवार को 1526 नए कोरोना पॉजिटिव

बेंगलूरु में 808 नए मरीज

बेंगलूरु. कर्नाटक में शुक्रवार को 1526 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में 808 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं राज्य में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1451 रही। राज्य में शुक्रवार को कुल 12 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 6 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 11738 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 25379

राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले शुक्रवार को 25379 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 19083 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में शुक्रवार को 549 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4114 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 808, बागलकोट में 5, बेल्लारी जिले में 28, बेलगावी जिले में 18 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 31, बीदर में 5, चामराजनगर जिले में 12, चिकबल्लापुर जिले में 16, चिकमगलूर में 27, चित्रदुर्गा जिले में 37, दक्षिण कन्नड जिले में 66, दावणगेरे में 26, धारवाड़ जिले में 11, गदग जिले में 2, हासन में 31, हावेरी जिले में 50, कलबुर्गी जिले में 15, कोडगू जिले में 16, कोलार जिले में 20, कोप्पल जिले में 1, मंड्या जिले में 27 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 75 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 75, तुमकूरु में 63 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.