बांदा

बांदा में कोरोना के एक साथ मिले तीन मरीज

बाँदा में कोरोना मरीजों की संख्या कम होना शुरू ही हुई थी कि एक बार फिर एक साथ 3 नए कोरोना मामले सामने आने से जनवाद में हड़कंप से मच गया है।

बांदाMay 01, 2020 / 10:27 pm

Abhishek Gupta

Corona

बांदा. बाँदा में कोरोना मरीजों की संख्या कम होना शुरू ही हुई थी कि एक बार फिर एक साथ 3 नए कोरोना मामले सामने आने से जनवाद में हड़कंप से मच गया है। बाँदा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मुकेश यादव ने बताया कि 29 अप्रैल को कुल 75 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमे से 72 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं तीन केस पॉजिटिव निकले हैं, जिससे जनपद में कुल मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है। वहीं मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने यह भी बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में जो पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें एक नरैनी क्षेत्र में पहले मिले चौथे पॉजिटिव मरीज का रिश्तेदार है और बाकी दो में से एक इंदौर से लौटी महिला व एक हैदराबाद से लौटा युवक शामिल है। यह पहले से ही मेडिकल कालेज में आइसोलेशन में हैं। बाकी तीन मरीजों की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद उन तीनों मरीजों को डिस्चार्ज कर उनके अपने -2 घर भेज दिया गया है। इस समय जनपद में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।

Home / Banda / बांदा में कोरोना के एक साथ मिले तीन मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.