बांदा

यूपी के इस जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन में मचा हड़कम्प

जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे जिले का प्रशासन सकते में है।

बांदाApr 07, 2020 / 04:41 pm

Neeraj Patel

यूपी के इस जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन में मचा हड़कम्प

बांदा. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे जिले का प्रशासन सकते में है। देर शाम जनपद के बबेरू तहसील अंतर्गत शिव गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जो पिछले महीने की 16-17 तारीख को दिल्ली मरकज में शामिल होकर वापस आया था और पुलिस प्रशासन एवं मेडिकल टीम द्वारा 2 अप्रैल को इसको मेडिकल कॉलेज बांदा में लाकर इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

जांच रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मिलने पर पूरे जिले के प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे गांव को 1 किलोमीटर के दायरे तक घेराबंदी करके सैनिटाइज कराया जा रहा है। पॉजिटिव व्यक्ति के पूरे परिवार को मेडिकल कॉलेज लाकर उनकी भी जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी और उनको भी आइसोलेट कराया जाएगा।

बतादें कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पेशे से झोलाछाप डॉक्टर भी है जो आस-पास के कई इलाकों मैं ग्रामीणों का इलाज करता है यह प्रशासन के लिए और भी परेशानी का विषय है कि यह कितने लोगों से मिला होगा। इसकी जानकारी करने में प्रशासन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा लेकिन प्रशासन भी पूरी तरह सख्त और मुस्तैद है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कहा की दूसरा कोरोना पीड़ित मिलना चिंता का विषय तो है लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है सभी लोग सावधान रहें और घरों पर रहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा की दिल्ली मरकज में शामिल होने गए एक एक व्यक्ति या उनके संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जांच कराई जा रही है और मरकज में जाने या अन्य किसी तरह की जानकारी शासन या प्रशासन से छुपाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं देर रात अपर पुलिस अधीक्षक लाल भारत कुमार पाल पूरे प्रशासनिक अमले के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे पहुंचने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जिस वार्ड में कोरोना पीड़ितों को रखा गया है, उसके बाहर भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, जब मीडिया ने पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक एल बी के पाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हां एक और पॉजिटिव मिला है जो कि दिल्ली मरकज में शामिल होकर वापस आया था, अब बांदा जनपद में कोरोना के कुल २ मरीजों की पुष्टि हो गई है।

Home / Banda / यूपी के इस जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन में मचा हड़कम्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.