यूपी के इस जिले में एक डॉक्टर समेत 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कम्प

10 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया।

<p>यूपी के इस जिले में एक डॉक्टर समेत 10 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कम्प</p>

बांदा. जिले में मंगलवार को अचानक सीएचसी के एक डॉक्टर समेत 10 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। इन लोगों में मुंबई से लौटे नरैनी के युवक शफरुद्दीन (काल्पनिक नाम) की ननिहाल के लोग शामिल हैं। वहीं तिंदवारी सीएचसी में तैनात डाक्टर की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। जिला आयुक्त गौरव दयाल का कहना है कि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। तिंदवारी सीएचसी में तैनात डाक्टर के पाजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रयासों को और तेज कर दिया है। यह डाक्टर कालूकुआं के बंगाली पूरा इलाके में कहीं रहते हैं। प्रशासन जल्द ही इस इलाके को हाटस्पाट घोषित कर सकता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग डाक्टर से मिलने वालों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार करा रहा है।

वहीं दूसरी ओर बीते दिनों तिंदवारी के माचा गांव में मिले युवक व अन्य लोगों के संपर्क में आए ग्रामीण भी कोरोना संक्रमण का शिकार बने हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य दो मुकेश यादव ने जानकारी दी है कि अबतक जिले में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें अब 16 एक्टिव केस हो गए हैं। बाकी के स्वस्थ हो जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया है और उनको घर में ही 14 दिन क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.