हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. बलरामपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है।
घटना सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की है। यह तीनों ही मजदूर गांव के निवासी नफीस के खेत में पम्पिंग सेट लगाने के लिए बोरिंग कर रहे थे। बोरिंग करने के बाद तीनों ही मजदूर जमीन के अंदर डाली गई पाइप को बाहर निकाल रहे थे। जमीन के नीचे से निकाली गई लोहे की पाइप बगल से गुजर रहे 11000 बोल्ट के हाई टेंशन लाइन पर गिर गई। तीनों ही मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गये और पलक झपकते ही दर्दनाक हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई। मृतक हुए 2 मजदूर खुशीराम और काशीराम सगे भाई हैं और इसी ग्राम सभा क्षेत्र के रमपतडीह गांव के रहने वाले हैं जबकि तीसरा मृतक मजदूर रामसुधर इसी गांव के पतझिया गांव का रहने वाला है। यह तीनों मजदूर खेतों में बोरिंग लगाने का काम करते थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.