पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. बिना अनुमति सम्मेलन करने तथा धारा 144 और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नामजद 6 लोगों के साथ-साथ 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह की तहरीर पर कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद लोगों में पीस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उतरौला विधानसभा क्षेत्र से AIMIM के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर अब्दुल मन्नान,AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली,उतरौला नगर के अध्यक्ष नूरुद्दीन,कार्यकर्ता मोहम्मद इरफान,मोहम्मद शाहिद तथा निजी होटल के मैनेजर मुजीब खान भी शामिल हैं।