बलरामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहा बरामद

यूपी की बलरामपुर पुलिस ने जिले में चोरी छिपे चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया

<p>बलरामपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहा बरामद</p>
बलरामपुर. यूपी की बलरामपुर पुलिस ने जिले में चोरी छिपे चल रहे अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद किया है।
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव : मतदाता सूची में है ग्राम प्रधान चुनाव जीतने का राज

कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली नगर क्षेत्र के कटिया गांव के एक कमरे में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। यहां पर असलहा बनाकर बेचा जा रहा है। सूचना मिलते ही हरकत में आई स्वाट व पुलिस टीम ने कटिया पेट्रोल पम्प के पास छापा मारकर एक कमरे से असलहा बनाते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ तोताराम कटिया गांव का ही रहने वाला है और इस पर जिले के थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। टीम को इस शातिर अपराधी तोताराम के पास से 3 तमंचा, 5 अर्धनिर्मित तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और 9 बैरल सहित तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। देहात पुलिस ने अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.