कोरोना वैक्सीन लगवाने में दिखा गजब का उत्साह, जिला बना प्रदेश में नम्बर वन

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona vaccination) में जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

<p>Vaccine</p>
बलरामपुर. कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona vaccination) में जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 22 जनवरी को जिले में हुए टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग ने 98 प्रतिशत स्वास्थ्यर्मियों का टीकाकरण किया जिसके कारण प्रदेश से जारी 75 जिलों की सूची में टीकाकरण को लेकर जिला प्रथम स्थान पर है। इस बार हुए टीकाकरण में सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक, फ्रंटलाइन वर्कर व बाल विकास विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे। प्रथम चरण के द्वितीय चक्र में हुए टीकाकरण में सभी ने उत्साहपूर्वक टीका लगवाया। किसी लाभार्थी में किसी प्रकार की परेशानी देखने को नहीं मिली।
शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय बहादुर सिंह ने सभी को बधाई देते हुए बताया कि जिले में कोवीशील्ड वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर लाभार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला जिसके कारण अपने जिले ने प्रदेश की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में 22 जनवरी को हुए टीकाकरण में शासन द्वारा 07 टीकाकरण केन्द्रों पर 1211 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष जिले में 1182 लाभार्थियों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। किसी लाभार्थी में टीका लगने के बाद कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिली। इस बार के टीकाकरण में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। जिले में 850 महिलाओं तथा 332 पुरूषों ने कोरोना का टीका लगवाया। मेमोरियल चिकित्सालय में 87, संयुक्त जिला चिकित्सालय में 93, जिला महिला चिकित्सालय में 92, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोकहिया बलरामपुर में 301, सीएचसी गैसड़ी में 209, सीएचसी श्रीदत्तगंज व तुलसीपुर में 200 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
सामान्य टीके की तरह है कोविड वैक्सीन-
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.पी. सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत से बलरामपुर जिला प्रदेश की सूची में सबसे उच्च स्थान पर है। इसी तरह हमें आगे भी मेहनत करनी है जिससे भविष्य में भी हम प्रथम स्थान पर कायम रह सकें। उन्होने कहा कि जिले में लग रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर मन में कोई भ्रम ना पालें। देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। ये वैक्सीन एकदम सामान्य वैक्सीन की तरह ही है। टीकाकरण के बाद आपकों कुछ भी महसूस नहीं होता है। आधे घंटे के बाद आप अपने रोजमर्रा के कार्यो को कर सकते है। टीकाकरण के बाद धीरे धीरे आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होने लगता है जिसे आप स्वयं भी महसूस कर सकते हैं।
बाल विकास विभाग का भी है अहम योगदान-
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. के.एम. पाण्डेय ने बताया कि 22 जनवरी को हुए टीकाकरण में विभाग के सीडीपीओ, मुख्य सेविकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, कनिष्ठ सहायक, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 262 स्टाफ ने भी कोवीशील्ड का टीका लगवाया है। श्रीदत्तगंज में सबसे ज्यादा 118, गैसड़ी में 75, बलरामपुर देहात में 54 और तुलसीपुर में 15 कर्मियों ने टीकाकरण करवाया है। उन्होने बताया कि जिले में सबसे पहले विभाग में बाल विकास परियोजना गैसड़ी कार्यालय के पूरे स्टाफ ने कोवीशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाया जिससे जिले को टीकाकरण मामले में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई।
डरने की नहीं अब लड़ने की जरूरत-
कोरोना का टीका लगवा चुकीं सीडीपीओ गैसड़ी गरिमा श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र पर सबसे पहले उन्होने कोरोना का टीका लगवाया जिसके बाद कार्यालय के 03 स्टाफ, 07 मुख्यसेविका, 28 सहायिका और 36 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना का टीका लगवाया। सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना का टीका लगवाने के 30 मिनट बाद से ही सभी अपने ड्यूटी में लग गये। 24 घंटे बाद तक भी अभी तक किसी को कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। सीडीपीओ ने सभी से अपील की कि कोरोना से डरने की नहीं अब लड़ने की जरूरत है इसीलिए सभी आगे आकर टीकाकरण करवाएं और देश से कोरोना को भगाने में महत्वपूर्ण सहयोग करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.