बलिया

मंगल पांडे के आह्वान पर शुरू हुआ था भारत का पहला स्‍वतंत्रता संग्राम, डरे अंग्रेजों ने 10 दिन पहले ही दे दी थी फांसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए अमर शहीद Mangal Pandey की death anniversary पर दी श्रद्धांजलि

बलियाApr 08, 2021 / 01:16 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलिया. आज 8 अप्रैल को मां भारती के अमर शहीद मंगल पांडे (Mangal Pandey) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडे को आज के ही दिन फांसी दी गई थी। 1857 की क्रांति के नायक से अंग्रेज इतने खौफजदा हो गए कि फांसी के लिए मुकर्रर तारीख से 10 दिन पहले ही चुपके से फंदे से लटका दिया था। पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता एवं महानायक, धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान क्रांतिवीर मंगल पांडे जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आइए जानते हैं मंगल पांडेय के बारे में (Mangal Pandey Biography) खास बातें…
1850 के दशक में सिपाहियों के लिए नई इनफील्ड राइफल लाई गई थी। इसमें लगने वाली कारतूसों को मुंह से काटकर राइफल में लोड करना होता था। बैरकपुर रेजीमेंट के सिपाहियों को पता चला कि इनमें लगने वाली कारतूसों में गाय और सुअर की चर्बी मिली होती थी। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों वर्ग के सिपाहियों ने नाराजगी जताई। 29 मार्च 1957 को मंगल पांडेय ने विद्रोह कर दिया, उस वक्त वह बंगाल के बैरकपुर छावनी में तैनात थे। उन्होंने न केवल कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया बल्कि साथी सिपाहियों को ‘मारो फिरंगी को’ नारा देते हुए विद्रोह के लिए प्रेरित किया। उसी दिन मंगल पांडे ने दो अंग्रेज अफसरों पर हमला कर दिया। बाद में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया गया और उन्होंने अंग्रेज अफसरों के खिलाफ विद्रोह की बात स्वीकार की। उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई और तारीख तय की गई 18 अप्रैल।
अमर शहीद मंगल पांडेय के बारे में खास बातें
– उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में 30 जनवरी 1831 को एक ब्राह्मण परिवार में मंगल पांडे का जन्‍म हुआ था
– कुछ इतिहासकार मंगल पांडेय का जन्‍म स्‍थान फैजाबाद के गांव सुरहुरपुर को बताते हैं
– 1849 में 22 साल की उम्र में मंगल पांडे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में भर्ती हुए थे
– भारत की आजादी का पहला श्रेय अमर शहीद मंगल पांडेय को जाता है
– अंग्रेजों के खिलाफ मंगल पांडे ने ही सबसे पहले देश की आजादी का बिगुल बजाया था
– 8 अप्रैल 1857 को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फांसी दी गई थी।
– स्थानीय जल्लादों के इनकार के बाद अंग्रेजों को कलकत्‍ता से जल्‍लादों को बुलाना पड़ा था
यह भी पढ़ें

बुंदेलखंड में 40 पार पहुंचा पारा, जानें- यूपी में मौसम का हाल



Home / Ballia / मंगल पांडे के आह्वान पर शुरू हुआ था भारत का पहला स्‍वतंत्रता संग्राम, डरे अंग्रेजों ने 10 दिन पहले ही दे दी थी फांसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.