जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण

बडग़ांव नाला उफान पर, पुल के उपर से बह रहा पानी

<p>जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण</p>
बालाघाट. कटंगी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद कटंगी मुख्यालय से 4 किमी. दूर ग्राम बडग़ांव का नाला उफान पर आ गया है। इस नाले के पुल के उपर से पानी बह रहा है। लेकिन फिर भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से आना-जाना कर रहे हैं। बडग़ांव का पुल साल 2018 में 28 अगस्त को पानी के तेज बहाव में बह गया था, इसके बाद इस पुल की मरम्मत करवाई गई थी, दो साल पहले भी यह पुल एक और बार क्षतिग्रस्त हुआ था। हालाकिं इसके बाद फिर मरम्मत की गई। अभी हाल ही में इस नाले पर पुल के नवनिर्माण का सर्वे किया गया है। बता दें कि नाले पर उफान आने के बाद इसके पुल से सफर करना जान को जोखिम में डालने जैसा है। लेकिन दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को मुख्यालय से जोडऩे के लिए यहीं मुख्य मार्ग है, इस कारण ग्रामीण अपनी जान की परवाह किए बगैर इस पुल के ऊपर से सफर कर रहे हैं।
तहसील क्षेत्र में एक दिन पहले तक झमाझम बारिश हुई है। जिससे कई छोटे-बड़े नाले उफान पर आ चुके थे। कटंगी सेलवा आगरवाड़ा के बीच बडग़ांव नाला उफान पर चल रहा है। इसके साथ ही नंदेलसरा नाला भी उफान के लगभग पहुंच चुका है। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो रहा है। हालाकिं फिर भी कुछ राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर करते देखने को मिल रहे हैं। बडग़ांव नाले में तेज बहाव के बीच लोग जान की कीमत पर पैदल, बाइक से इसे पार करते नजर आए। यहां शाम तक प्रशासन की ओर से रोकने-टोकने वाला मौजूद नहीं था। बता दें कि गत वर्ष बडग़ांव नाला पानी के तेज बहाव में बह गया था। इसके बाद नाले की मरम्मत की गई, लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.