जनता की सेवा ही सर्वोपरि-कावरे

बासी में सभामंच निर्माण के लिए दो लाख देने की घोषणा

<p>जनता की सेवा ही सर्वोपरि-कावरे</p>
बालाघाट मप्र शासन के राज्य मंत्री राम किशोर कावरे ने गुरुवार को परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसी के लुक्कनटोला में गरीबों व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे परसवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्रामीणों की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ है और उनका निराकरण करने के लिए वे स्वयं प्रयास कर रहे है। मंत्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बांसी में सभा मंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि सभा मंच के कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को ही रोजगार दिया जाए।
मंत्री कावरे ने कहा कि ग्राम बासी के लोग ठंड से प्रभावित न हो इस मकसद से कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय सेवकों से कहा कि जनता की सेवा ही सर्वोपरि है, जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका हमेशा ध्यान रखा जाए। जनता जनार्दन ही हमारी भगवान है और हमें इनकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार किसानों को एक साल में 10 हजार रुपए की राशि दे रही है। इस योजना का लाभ हर पात्र किसान को मिलना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.