जय श्री राम के नारों की गूंज के साथ निकली भगवा बाइक रैली

मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का किया अव्हान

<p>जय श्री राम के नारों की गूंज के साथ निकली भगवा बाइक रैली</p>
बालाघाट. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और युवाओं को संगठित कर अखंड भारत का संकल्प पूर्ण करने लिए मंगलवार को बालाघाट नगर के हिंदू समाज द्वारा भगवा हिंदू रैली निकाली गई। जिसमें गिनीज बुक ऑफ द विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने के बाद इस महा संपर्क अभियान के माध्यम से हिन्दू युवाओं को संगठित करने युवा पर्वतारोही श्रीराम भक्त रत्नेश पांडे, बजरंग दल प्रांत संयोजक राव उदयप्रताप सिंह शामिल हुए। उनके नेतृत्व में यह रैली नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए भरवेली होते हुए बैहर की ओर आगे बढ़ी। जागरण रैली के आयोजनकर्ता राव उदयप्रताप सिंह ने बताया की यह रैली 11 जनवरी को भगवान श्रीराम की कर्मभूमि चित्रकूट से प्रारम्भ होकर मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण जिलों से निकलकर 18 फरवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंचेगी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़कर राष्ट्र निर्माण करना है। युवा पर्वतारोही रत्नेश पांडे ने कहा कि लगभग 500 वर्षों की तपस्या, हमारे पूर्वजों का कठिन संघर्ष व लाखो हिन्दू वीरों के बलिदानों के बाद यह हमारा सौभाग्य है की हम सभी अपने आराध्य दैव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य देख अपनी आखों से देखेंगे। इसलिए हम सभी हिंदू समाज के प्रत्येक सदस्य की यह नैतिक ज़िम्मेदारी है कि वो इस राष्ट्र मंदिर को बनाने में तन मन धन से सहयोग करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदुवादी नेता मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.