बालाघाट

रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाए अनुमति, छोटे कलाकारो का हो गुजारा

महाकौशल जनजागृति शायरी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रखी मांग

बालाघाटAug 28, 2020 / 09:17 pm

mukesh yadav

रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाए अनुमति, छोटे कलाकारो का हो गुजारा

बालाघाट। महाकौशल जन जागृति शायरी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के निराकरण की मांग की है। जिसमें प्रमुख रूप से रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति प्रदान करने की बात रखी गई है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि देश में कोरोना महामारी के चलते संक्रमित बीमारी होने से समस्त कार्य बंद हो चुके थे और अब वर्तमान स्थिति में सभी कार्य प्रारंभ हो चुके हंै। लेकिन ग्रामीण स्तर पर रात्रिकालीन धारा 144 लगने के कारण धार्मिक त्यौंहारों में हम सभी कलाकारों का कार्यक्रम बंद है। हम समस्त कलाकार छोटे-छोटे कार्यक्रम कर अपने व परिवार का जीवन यापन करते थे। शासन की योजनाओं जैसे की स्वच्छता संबंधी, नशामुक्ति, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी व धार्मिक स्तर पर लोगों तक कोने- कोने में दूर-दूर तक जनजागृति करने का काम करते हंै। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि हमारी परिस्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र शासन की तरह मप्र के कलाकारों को भी प्रतिमाह मानदेय व पेंशन सुविधा दी जाए, जिले की समस्त कला मंडलियों को रात्रि कालीन कार्यक्रम करने की अनुमति दी जाए। कला मंडलियों की पंजीयन करवाने की सुविधा प्रदान की जाए।
इस अवसर पर गौरीशंकर मोहारे, होलूराम बीनरवार, दादूराम कटरे, रेखलाल नगपुरे, अनिताबाई परिहार, प्रहलाद लिल्हारे, रामबाई बघेले, रेणुकाबाई जामरे, गोविन्द राउत सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Balaghat / रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाए अनुमति, छोटे कलाकारो का हो गुजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.