अन्न उत्सव को लेकर शाखा प्रबंधकों को दिए निर्देश

बैहर, परसवाड़ा, लामता में हुई बैठक

<p>अन्न उत्सव को लेकर शाखा प्रबंधकों को दिए निर्देश</p>
बालाघाट. कलेक्टर व प्रशासक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट दीपक आर्य के मार्गदर्शन में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव सोनी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा अन्न उत्सव की तैयारी को लेकर सघन दौरा किया जा रहा है और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट से सबन्ध समितियों के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 अगस्त को बैहर, परसवाड़ा, लामता में शाखा व समिति प्रबंधकों की बैठक ली गई।
प्रभारी सीईओ राजीव सोनी ने बताया कि 7 अगस्त को अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर जिले की समस्त शाखा प्रबंधकों, समितियो के संस्था प्रबंधको, विक्रेताओं की बैठक ली जा रही है। जिसमें उचित मूल्य की दुकानों में साफ -सफाई शासन द्वारा निर्धारित बैनर व अन्य लेखनी को व्यवस्थित ढंग से कराए जाने निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में वारासिवनी, लालबर्रा, बैहर, परसवाड़ा, लामता आदि शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को अन्न उत्सव को लेकर आवश्यक बैठक ली गई। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को बैहर के उचित मूल्य की दुकानों उकवा, लूद, चिखलाझोड़ी, दलदला, बिठली का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ उचित मूल्य की दुकानों में व्यवस्था में कमी पाई गई जिसको लेकर संस्था प्रबंधको और विक्रेताओं व सबंधितों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने की हिदायत दी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.