तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब, महुआ लाहन जब्त

आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

<p>तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब, महुआ लाहन जब्त</p>
बालाघाट. अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य कलेक्टर के निर्देशन और विनोद खटीक जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 22 अगस्त को मुखबिरो से प्राप्त सूचना पर जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत बालाघाट के ग्राम समनापुर, मगरदर्रा, ठाकुर टोला, तुमडीटोला में छापामार कार्रवाई की गई और वैनगंगा नदी के किनारे सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक लाख 21 हजार 500 रुपए की अवैध शराब व महुआ लाहन जब्त किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा ग्राम तुमडीटोला के नदी के किनारे बने अवैध शराब के अड्डे में दबिश दी गई। इस दौरान अवैध शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन 2 ड्रम, 15 मटकों, 15 प्लॉस्टिक के डिब्बों मे 1250 किग्रा महुआ लाहन और 15 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद किया गया है। लाहन का सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। आसपास आरोपियों की तलाश की गई। इसी प्रकार मौके सूचना पर लामता, मऊ, पांदरीगंज, नागरवाडा, सकरी, देवसर्रा में गस्त कार्य किया गया। इस दौरान देवसर्रा में नदी के किनारे बने अड्डे से 15 मटकों व 4 ड्रमों में भरा शराब बनाने के लिए तैयार 750 किग्रा महुआ लाहन बरामद किया गया। मौके पर महुआ लाहन का सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। 22 अगस्त की इस कार्रवाई में 2000 किलोग्राम महुआ लाहन और 15 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 21 हजार 500 रुपए है। अवैध शराब निर्माण के इन मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अतंर्गत 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.