१३९ बंदियों के स्वास्थ्य की कि गई जांच

न्यायाधीशों ने बताए बंदियों को उनके मौलिक अधिकार

<p>१३९ बंदियों के स्वास्थ्य की कि गई जांच</p>

बालाघाट. मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केसरवानी के निर्देशानुसार ७ अप्रैल को उपजेल वारासिवनी में बंदियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जेल में निरुद्ध कुल १३९ बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी आवश्यक जांच की जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में २० बंदियों का नेत्र परीक्षण, कुष्ट रोग परीक्षण १४, क्षय रोग स्क्रीनिंग ०३ बंदियों का, एचआईवी परीक्षण ४२ बंदियों का, रक्त परीक्षण एच-२५ बंदियों का, मलेरिया परीक्षण ०५ बंदियों का, रक्त शर्करा परीक्षण ४१ बंदियों का, अस्थि रोग परीक्षण २४ बंदियों का किया गया।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपरोक्त निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किय ागया। उक्त विशेष शिविर में बंदियों के लिए नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं द्वारा उनके प्रकरण के संबंध में ीाी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उक्त शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतू बंदियों की अलग-अलग बीमारी समस्या के बाधार पर बंदियों को चिन्हित किया जाकर उनकी बीमारी समस्या की सूची तैयार की गई। शिविर के दौरान बंदियों को उनके प्रकरण की यथा स्थिति से अवगत करवाया गया। उक्त शिविर में डॉ विनय समद, डॉ डीपी राहंगडाले, राजेश्वरी नेटी, पुरुषोत्तम देशमुख, एसके बिसेन, अधिवक्ता केबी शुक्ला, अनामिका शुक्ला के अलावा उपजेल जेलर अभय वर्मा, जेल प्रहरी लक्ष्मीनारायण राय, मोतीलाल, आदित्य तिवारी, सुनील पटेल, सेवनाथ, स्वाति श्रीवास्थ्य सहित उपजेल स्टॉफ उपस्थित रहा। जेलर वर्मा ने आगामी दिनों में इसी तरह के शिविर के आयोजन कर बंदियों को लाभ पहुंचाए जाने की बात कही। वहीं न्यायाधीशों व अधिकारियों का आभार जताया। न्यायाधीशोंने जेलर के कार्यो की प्रशंसा की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.