न्यायालय बैहर में फेस शील्ड कवर का किया गया निशुल्क वितरण

न्यायालय बैहर में फेस शील्ड कवर का किया गया निशुल्क वितरण

<p>न्यायालय बैहर में फेस शील्ड कवर का किया गया निशुल्क वितरण</p>
बालाघाट. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैहर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए व्यवहार न्यायालय बैहर में न्यायाधीश, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, अधिवक्ता मुंशी और कोर्ट मुंशियों को हेल्प टू हेल्प ऑल संगठन द्वारा तैयार किया गया फेस शील्ड कवर का निशुल्क वितरण किया गया। बताया गया कि मेडिकल उपकरणों की कमी व अन्य कारणों से प्रत्येक व्यक्ति को पीपीई किट पहनना संभव नहीं है। फिर भी इस छोटे से प्रयास से कोरोना वायरस के संक्रमण से कुछ हद तक बचा जा सकता है। फेस शील्ड कवर पीपीई किट का ही एक हिस्सा है, चुंकि न्यायालय में पीपीई किट पहनकर कार्य कर पाना संभव नहीं होता है। इस कारण उसके स्थान पर फेस शील्ड कवर पहनकर कार्य किया जा सकता है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां स्वास्थ्य, पुलिस, नगरपालिका आदि के कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रूप में जमीनी स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं यदि कोई व्यक्ति निशुल्क निस्वार्थ भाव से आम जन की सहायता के लिए फेस शील्ड कवर तैयार किए जाने प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हो या फेस शील्ड कवर तैयार करने के लिए सामग्री चाहते हो उन्हें हेल्प टू हेल्प ऑल संगठन द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण व सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
फेस शील्ड कवर वितरण के दौरान हेल्प टू हेल्प ऑल टीम जिनेन्द्र जैन, अंकित अग्रवाल, सारांश कटियार, शिवम अवधिया, अमन छाबड़ा, अवनीत सिंग, विक्रम जैन, सिद्धांत नेमा, आयुष्मान गुप्ता, शिवम अवधिया, नरेश डहरिया सहित अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.