निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच

असाटी वैश्य विकास समिति बालाघाट ने किया शिविर का आयोजन

<p>निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच</p>
बालाघाट. नर सेवा, नारायण सेवा को ध्येय मानते हुए असाटी वैश्य विकास समिति बालाघाट के तत्वावधान में स्व. जुगलकिशोर असाटी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार द्वारा विगत 2 वर्षों से 24 जनवरी को निशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दादा वीरेंद्र पुरी नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय जबलपुर के निदेशक डॉ पवन स्थापक और उनकी टीम द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे, विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एडीएम फ्रेंक नोबेल ए, सीएचएमओ डॉ मनोज पांडे बतौर अतिथि शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कावरे, विधायक बिसेन ने कहा कि जनसेवा में असाटी वैश्य विकास समिति का अहम योगदान है। शासन से समिति जो भी सहयोग चाहेगी, उसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कोरोना काल में समिति के युवाओं ने उत्कृष्ट कार्य किया है। इस दौरान अतिथियों नें डॉ. अंकित असाटी को जन्म दिन बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की सराहना भी की। सभी अतिथियों के साथ पूज्य सिंधी पंचायत, मो. जफर कुरैशी व टीम, देवजी नेत्रालय जबलपुर के डॉ की टीम को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिविर में डॉक्टरों की टीम ने करीब 250 मरीजों की जांच की। चयनित 80 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जबलपुर ले जाया गया। मरीजों के जबलपुर आने जाने, रुकने व भोजन की व्यवस्था निशुल्क है। शिविर में आए सभी मरीजों को बालाघाट समिति द्वारा मास्क, मल्टीविटामिन की गोलियां और कफ सीरप निशुल्क वितरित किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.