कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के हितग्राहियों से सीएम ने किया संवाद

आश्रितों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र

<p>कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के हितग्राहियों से सीएम ने किया संवाद</p>
बालाघाट. कोविड-१9 संक्रमण से मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले में कोविड-19 से मृत 18 शासकीय सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जा चुके है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले हितग्राहियों से संवाद किया। बालाघाट कलेक्ट्रेट के एनआइसी वीडियो कांफ्रेंस रूम में मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर दीपक आर्य और अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले हितग्राही इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कारण जिन शासकीय सेवकों की मृत्यु हो गई है उनके आश्रित को प्रदेश सरकार तत्परता के साथ अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर रही है। कोविड 19 के कारण मृत शासकीय सेवकों के परिजनों को इस विपरीत परिस्थिति में मदद एवं राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना लागू कर प्राथमिकता के साथ अनुकंपा नियुक्ति देने का कार्य किया जा रहा है।
आयुष मंत्री कावरे ने इस अवसर पर प्रखर बाहे, आनंद मुरकुटे, विभव पाटिल, विनय नागदौन, शक्तिसिंह बैस, मिलेन्द्र चौहान, प्रशांत वरकड़े, कमला मडावी और शैलेन्द्र नारनौरे को अनुकंपा नियुक्ति के पत्र प्रदान किए। जिले में अब तक 18 आवेदकों के अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके है। इनमें देवेन्द्र चौधरी, कुमार पायल डहाटे, शुभम सिरसाम, रोहिणी बिसेन, सिद्धांत गढपाल, सविता पेंढारकर, उज्जवल बघेले, सीमा कुमरे और धनेश्वरी घोरमारे शामिल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.