आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राही से सीएम ने किया संवाद

आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राही से सीएम ने किया सीधा संवाद

<p>आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राही से सीएम ने किया संवाद</p>
बालाघाट. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 अगस्त को आपके द्वार आयुष्मान-2 अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राहियों से वाडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया। सीधे संवाद के इस कार्यक्रम में बालाघाट जिले की हितग्राही सीमा मंडाले भी शामिल हुई। सीमा मंडाले बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के ग्राम आगरवाड़ा की निवासी है और माह मार्च अप्रैल-मई में वह कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गई थी। गरीबी के कारण वह कोरोना के उपचार का खर्च वहन करने में समर्थ नहीं थी। लेकिन आयुष्मान योजना ऐसी स्थिति में उसके बहुत काम आई है। इस योजना की हितग्राही होने के कारण उसका मुफ्त में इलाज हो गया है और वह स्वस्थ्य होकर आज सुरक्षित है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट के एनआइसी कक्ष में सीमा मंडाले अपने पति वासुदेव मंडाले के साथ आई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने सीमा से पूछा कि उसका इलाज अच्छे से हुआ या नहीं और उससे कोई राशि की मांग तो नहीं की गई। सीमा ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि वह मजदूरी करती है। कोरोना संक्रमित होने पर उसे बालाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के लिए उससे रुपए की कोई मांग नहीं की गई और उसका मुफ्त में उपचार हो गया है। सीमा के पति वासुदेव ने मुख्यमंत्री चौहान को सुझाव दिया कि आयुष्मान योजना में और अस्पतालों को जोड़ा जाए। इससे अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान योजना के कार्ड धारक परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रुपए का उपचार मुफ्त में दिया जाता है। इस योजना में गंभीर बीमारियों का भी उपचार किया जाता है। इस योजना में पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.