बगरू

राजमार्ग पर पहुंची कार तो पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

थाना क्षेत्र में कोथून-मनोहरपुर राजमार्ग पर कस्बे के थली मोड़ स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक पिकअप व कार की हुई आमने-सामने भिडं़त में कार में सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से उनको एसएमएस, जयपुर रेफ र कर दिया।

बगरूOct 22, 2020 / 07:31 pm

Ashish Sikarwar

थाना क्षेत्र में कोथून-मनोहरपुर राजमार्ग पर कस्बे के थली मोड़ स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक पिकअप व कार की हुई आमने-सामने भिडं़त में कार में सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से उनको एसएमएस, जयपुर रेफ र कर दिया।

आंधी/जयपुर. थाना क्षेत्र में कोथून-मनोहरपुर राजमार्ग पर कस्बे के थली मोड़ स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार सुबह एक पिकअप व कार की हुई आमने-सामने भिडं़त में कार में सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से उनको एसएमएस, जयपुर रेफ र कर दिया।
पुलिस के अनुसार श्योपुर (मप्र) निवासी करनैल सिंह व ज्ञानदीप कार से दौसा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान राजमार्ग पर थली मोड़ पर स्थित ओवरब्रिज पर मनोहरपुर की ओर जा रही पिकअप व कार की आमने-सामने भिडं़त हो गई। घटना में कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद घायलों को उपचार के लिए ले जाने में मदद की। पुलिस ने दोनो घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। वाहनों को जब्त कर थाने ले आए।

 

देररात किसान के खेत में लगी आग, अस्सी मण कडबी जलकर राख
बूज-मानोता. खवारानीजी ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित एक किसान के खेत में बुधवार-गुरुवार रात अचानक कडबी में आग लग गई। इससे करीब अस्सी मण कडबी तथा चारा जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार खवारानीजी गांव निवासी किसान सत्यनारायण मीणा की बाजरे की फसल की कडबी को खेत में लगा रखी थी। रात में कडबी में आग लगी देखकर पड़ोसियों ने किसान को सूचना दी, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इससे कडबी जलकर राख हो गई। पीडि़त किसान के सामने अब पशुओं के लिए चारे की विकट समस्या उत्पन्न हो गई। पीडि़त ने उपखंड से प्रशासन जली हुई कडबी का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

 

तीन लोग आए कोरोना पॉजिटिव
बस्सी. उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को तीन कोरोना पॉजिटिव आए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौरभ आर्य ने बताया कि बांसखोह निवासी 59 वर्षीय, 56वर्षीय पुरुष व सांभरिया रोड, कानोता निवासी एक 27 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

Home / Bagru / राजमार्ग पर पहुंची कार तो पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.