बगरू

लकड़ी से भरी पिकअप रोकी तो ड्राइवर ने कर दी यह हरकत

लकडिय़ों के अवैध परिवहन की रोकथाम के दौरान वन विभाग के कार्मिकों से धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करने व राजकार्य में बाधा डालने का श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उपवन संरक्षक सीकर के निर्देशानुसार विभाग श्रीमाधोपुर की टीम ने अरनियां क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।

बगरूOct 24, 2020 / 08:36 pm

Ashish Sikarwar

लकडिय़ों के अवैध परिवहन की रोकथाम के दौरान वन विभाग के कार्मिकों से धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करने व राजकार्य में बाधा डालने का श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उपवन संरक्षक सीकर के निर्देशानुसार विभाग श्रीमाधोपुर की टीम ने अरनियां क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।

जयपुर/मूंडरू. लकडिय़ों के अवैध परिवहन की रोकथाम के दौरान वन विभाग के कार्मिकों से धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करने व राजकार्य में बाधा डालने का श्रीमाधोपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उपवन संरक्षक सीकर के निर्देशानुसार विभाग श्रीमाधोपुर की टीम ने अरनियां क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान अरनियां के पास में लकडिय़ों से भरी पिकअप को विभाग की टीम ने रोका। पर्दा डालकर लकडिय़ों से भरी पिकअप को बंदकर रखा था। कार्मिकों ने पर्दा खुलवाया तो नीचे रोहिड़े की लकडिय़ां भरी हुई थीं। ऊपर बबूल डालकर रोहिड़े की लकडिय़ों को छिपा रखा था। विभाग द्वारा पिकअप को जब्त करने की कारवाई करने के दौरान चालक बीरबल यादव वाहन भगाकर घर ले गया और वहां लकडिय़ों को खाली कर दिया। टीम पीछा करते हुए यादव के घर पहुंची। इतने में बीरबल राम, कालूराम यादव ने वनरक्षक सुभाषचंद्र मीणा को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी तथा धक्की-मुक्की की। विभाग की टीम ने बीरबल राम, कालूराम व भगवान सहाय के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

ट्रक ने ट्रेलर के पीछे से मारी टक्कर, दो घायल
दौलतपुरा. एक्सप्रेस हाइवे पर शुक्रवार देररात को ट्रक ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रक सवार दो जने घायल हो गए। हाइवे एम्बुलेंस के मुकेश कुमावत ने बताया कि जयपुर से दिल्ली एक ट्रक जा रहा था। इसी दौरान दौलतपुरा पुलिस चौकी के पास में पहले से खड़े ट्रेलर के ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक सवार राजनोता कोटपूतली निवासी तेजपाल राजपूत व पाटन नीमकाथाना निवासी अनिल पुत्र हजारीलाल यादव घायल हो गए। घायलों को हाइवे एम्बुलेंस से जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

रोजदा में आग से कड़ब जलकर राख
कालवाड़. कस्बे के पास हरमाड़ा थाना क्षेत्र के रोजदा गांव में शनिवार दोपहर एक खेत में लगी आग से कड़बी के पूले जलकर राख हो गए। हेमराज गांधी ने बताया कि रोजदा में श्यामलाल शर्मा के खेत में लगी आग से 800 कड़बी के पूले व 200 पानी के पूले जल गए। आग को देखकर लोगों को आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल व पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Home / Bagru / लकड़ी से भरी पिकअप रोकी तो ड्राइवर ने कर दी यह हरकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.