Gangaur festival : मां की बाडिय़ां खोली, मास्क पहनकर पहुंची महिलाएं, सामाजिक दूरियों का पालन कर किया पूजन

सादगीपूर्वक की माता की अगुवाई, मास्क व दूरी का पालन किया, क्षेत्र के प्रसिद्ध गणगौर पर्व की तीज पर गुरुवार सुबह माताजी की बाडिय़ां खोली गई

<p>Gangaur festival in Barwani</p>

बड़वानी. क्षेत्र के प्रसिद्ध गणगौर पर्व की तीज पर गुरुवार सुबह माताजी की बाडिय़ां खोली गई। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बाड़ी पर कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं माता ज्वारों के पूजन के लिए कक्ष के द्वार पर जाली लगाकर बाहर से पूजन-दर्शन करवाए गए। महिलाएं पूजन थाली हाथ में लिए दूरी का पालन कर कतारबद्ध खड़ी नजर आई। विभिन्न समाजनों के परिवारों के एक-एक सदस्य बाडिय़ों में पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर ज्वारों को रथों में रखकर अपने-अपने घर में सादगीपूर्वक माता की अगुवाई की। उल्लेखनीय है कि शहर में छह स्थानों पर माता की बाडिय़ां है। जहां विभिन्न समाजों के एक हजार से अधिक लोगों द्वारा माता के ज्वारे बोए जाते है। एक सप्ताह पूर्व बाडिय़ों में ज्वारे बोए गए थे। तीज पर बाड़ी खुलते ही अलसुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। इस दौरान बाडिय़ों से दो-तीन लोग दूरी बनाकर माता के रथ शिरोधार्य कर घर-घर लेकर पहुंचे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.