शिक्षा के बढ़ते कदम… कन्या महाविद्यालय में शुरू हुआ भोज मुक्त विवि केंद्र

कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा, लोकसभा सांसद ने किया शुभारंभ, अंचल की छात्राओं को मिली बड़ी सौगात

<p>Bhoj Open University Center started in Barwani Girls College</p>

बड़वानी. बेटियां पढ़ लिखकर आगे आए, उनके विकास के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। बेटियों को जो भी आवश्यकता होगी, उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। ये बातें कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने रविवार को शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में कही। शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत कन्या महाविद्यालय को अब भोजमुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र की सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री सहित लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, रजिस्ट्रार मप्र भोजमुक्त विवि भोपाल एलएस सोलंकी ने केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डॉ. एनएल गुप्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय और सांसद पटेल ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरु करवाने की बात कही। वहीं राज्यसभा सांसद सोलंकी ने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना प्रदेश सरकार ने दूरस्थ शिक्षा के रूप में की गई। उन्होंने बड़वानी में स्वयं का अध्ययन केंद्र खोलने और उसे हाइटेक केंद्र के रुप में विकसित कर छात्राओं को ऑनलाइन टीचिंग उपलब्ध करवाने की बात रखी। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस कम करने का अनुरोध किया। भोजमुक्त विवि के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में शुरू किए जा रहे 134 अध्ययन केंद्रों में सबसे पहले ये महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र शुरू किया है। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डॉ. पी गौतम, अग्रणी महाविद्यालय प्रो. प्रमोद पंडित, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. मुन्ना मोरे, डॉ. रवींद्र बर्डे, डॉ. बलराम बघेल सहित स्टाफ मौजूद था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.