बड़वानी

इस Link पर क्लिक करें और देखें MPBSE 10th 2021 का result

मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया है, ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइड के साथ पत्रिका की वेबसाइट के माध्यम से भी देखा जा सकता है

बड़वानीJul 14, 2021 / 06:13 pm

barwani news mpbse class 10 result

बड़वानी. मप्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कम्प्यूटर का बटन क्लिक कर इसे जारी किया। ये रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइड के साथ ही पत्रिका की वेबसाइट के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

इस लिंक पर करें क्लिक और देखें अपना रिजल्ट :

www.results.patrika.com

www.mpbse.nic.in

मप्र एजुकेशन बोर्ड की ओर से दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में इस साल 356000 छात्र फस्र्ट डिवीजन पास हुए हैं। वहीं 397626 सेकेंड डिवीजनऔर 159871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए है। छात्र-छात्राओं का 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट में मिले नंबर के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फार्मूला अपनाया है। यानी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के नंबरों को दिया है। वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी नंबर इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए है।

Home / Badwani / इस Link पर क्लिक करें और देखें MPBSE 10th 2021 का result

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.