BREAKING NEWS : शिवपंथियों का वाहन तोरणमाल खाई में गिरा, 8 लोगों की मौत, 15 घायल

मप्र-महाराष्ट्र सीमा पर बड़ा हादसा, तोरणमाल दर्शन करने जा रहे शिवपंथियों का वाहन खाई में गिरा, आठ लोगों की मौत, 15 घायल

<p>Accident in Toranmal, 8 killed</p>

बड़वानी. जिले के पाटी विकासखंड के दूरस्थ अंचल स्थित महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। एक चारपहिया वाहन रिवर्स लेने के दौरान सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है। चारपहिया वाहन में सवार ये लोग मप्र-महारष्ट्र सीमा स्थित प्रसिद्ध शिवतीर्थ तोरणमाल में दर्शन करने जा रहे थे। घटना रविवार शाम 5 से साढ़े 5 बजे की बताई गई है।
पाटी थाना प्रभारी पिंकी सिसौदिया ने बताया कि तोरणमाल में तूफान वाहन खाई में गिरने की सूचना है। चूंकी नेटवर्क नहीं होने से तोरणमाल में संपर्क नहीं हो पा रहा है। घटना तोरणमाल चौकी के तहत हुई है। सूचना के अनुसार 8 लोगों की मौत हुई है। उसमें 4 लोग सेमलेट, दो लोग लेखड़ा और एक चैरवी का है। वहीं 15 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए शाहदा भेजा है। पाटी पुलिस तोरणमाल व शाहदा थाने पर संपर्क कर रही है।
दुर्घटना में इनकी हुई मौत
-गुमानसिंह तुलसीराम बारेला निवासी सेमलेट
-भीकला श्रीराम बारेला निवासी सेमलेट
-वेरांगिया धनसिंग बारेला निवासी सेमलेट
-भालीराम सेवा बारेला निवासी सेमलेट
-कमल रेमसिंग बारेला निवासी खैरवानी
-इगराम बारेला निवासी चैरवी
-बयला बारेला निवासी चैरवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.