अब कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे गांव के चौकीदार

-बाहर से आये लोगों पर रखी जाएगी विशेष नजर, संदिग्धों को चिन्हित कर कराई जाएगी जांच
-लोगों को कोराना प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरुक करेंगे चौकीदार , आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

<p>अधिकारियों को दिशानिर्देश देते सीडीओ</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़। कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने व लोगों को जागरुक करने में अब आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व चौकीदार की अहम भूमिका होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने इन्हें तत्काल सक्रिय करने का निर्देश जारी किया है। उक्त लोग दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेंगे साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले संदिग्ध लोगों की सूची तैयार कर संबंधित अधिकारियों से गूगल शीट पर अपडेट कराएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग, टेस्टिंग व स्कैनिंग शत प्रतिशत करायी जाय। प्रत्येक गांव में एक व्यक्ति बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर अपडेट करता रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में भी निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया जाये। स्कूलों एवं होम आइसोलेशन में रहने वालों की सूची गूगल शीट पर अपलोड करायें। कोविड के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखकर लगातार सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग पर जोर दिया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपील किया है कि सभी लोग कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें, बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें तथा मास्क अवश्य लगायें। कोविड कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर- 18008896734 लगाया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। इसी के साथ ही लैंड लाइन नम्बर- 05462-356039, 356040, 356041, 356044 पर भी सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ. एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डाॅ. वाईके राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए अम्ब्रीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

BY Ran vijay singh
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.