ब्लड बैंक में खून की कमी दूर करने के लिए आगे आए भाजपाई, 115 लोगों ने किया रक्तदान

– आगे भी जारी रहेगा भाजपा का रक्तदान अभियान, ताकि खून की कमी से न हो कोई मौत
– कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल में लगातार गरीब व प्रवासियों की मदद में जुटी भाजपा ने अब ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने का बीड़ा उठाया है।

<p>ब्लड बैंक में खून की कमी दूर करने के लिए आगे आए भाजपाई, 115 लोगों ने किया रक्तदान</p>

आजमगढ़. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) काल में लगातार गरीब व प्रवासियों की मदद में जुटी भाजपा ने अब ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने का बीड़ा उठाया है। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में उनके मुंडा स्थित आवास पर शनिवार को 115 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। आगे भी यह अभियान जारी रखने का फैसला लिया गया ताकि किसी मरीज की मौत खून की कमी के कारण न हो।

अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने बताया कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के संकट काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी की सुचना मिलने के बाद हम भाजपा ( BJP /strong>) के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया ताकि ब्लड के अभाव में किसी भी मरीज की जान न जाए। उन्होंने कहा कि रक्त दान से बड़ा दान कोई और नहीं है। रक्त दान कर हमें किसी का अनमोल जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त करते है। यह पुनीत कार्य हम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से करते रहते हैं और यह आगे भी जारी रहेगा। ब्लड बैंक (Blood Bank) में ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी। हमारे कार्यकर्ता खुद रक्तदान करने के साथ लोग लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।

रक्त दान करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू , धनंजय राय, दीलीप गुप्त, राजन उपाध्याय, आलोक सिंह, विनीत सिंह, शिवेंद्र राय, धीरज राय, अभिषेक राय, धीर रंजन राय, चन्द्रभान यादव, अनिल सिंह, विजय यादव, सुरेश सिंह, प्रज्वल राय, विशाल राय, बुद्धि सागर विस्ट, सुजीत कुमार सिंह, सुनील पाण्डेय,अजय सिंह, ज्ञान शंकर, मनोज कुमार,आनन्द मनी, दीलीप यादव, चित्रलेखा श्रीवास्तव, विनोद कुमार, शिवानन्द मौर्या, विपिन सिंह, गणेश शंकर मिश्र,अजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह, आशुतोष पाठक,विनय उपाध्याय, अरविंद सिंह, कवि उपाध्याय, अश्वनी मिश्रा, धर्मवीर मिश्रा, रविशंकर पाण्डेय, विकास मिश्रा, सतीश सिंह,उदय सिंह, दीपक कुमार सिंह, गोपाल राम,एकलव्य पाण्डेय, संतोष मिश्रा समेत कुल 115 लोग शामिल थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.