Panchayat chunav 2021 : गांव की सरकार पर मुहर लगा रहे मतदाता

कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच मतदान केंद्र तक पहुंच रहे मतदाता

<p>गांव की सरकार पर मुहर लगा रहे मतदाता </p>
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. Covid-19 प्रोटोकॉल के बीच गांव की सरकार के लिए मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो गया। अयोध्या जनपद में 16.83 लाख मतदाता 11 ब्लाकों पर 794 प्रधान 10012 वार्ड मेंबर 1004 बीटीसी 40 बीडीसी पदों केे उम्मीदवारो के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत अयोध्या जनपद में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जनपद में कुल 890 मतदान केंद्र और 2710 बूथ बनाये गए हैं। इस दौरान मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर ही मतदाताओं को प्रवेश दी जा रही है। मतदान केंद्रों पर 13000 मतदान कर्मियों के साथ 8000 फोर्स भी तैनात किया गया है इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुई प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। और मतदान के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के जरिए सभी मतदान केंद्र पर भी नजर रखी जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.