राम मंदिर निर्माण के लिए पिलर की गुणवत्ता जांचने रुड़की की टीम पहुंची अयोध्या

मंदिर निर्माण के लिए तैयार हुआ पिलर, रुड़की से आये इंजीनियरों की टीम ने शुरु किया रिसर्च

<p>राम मंदिर निर्माण के लिए पिलर की गुणवत्ता जांचने रुड़की की टीम पहुंची अयोध्या</p>
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए नींव के चार पिलर तैयार किये जाने के साथ गुणवत्ता की जांच करने रुड़की के एक्सपर्ट की टीम लगाई गई है। जिसकी रिपोर्ट भी 15 से 20 दिन में प्राप्त होते ही अन्य पिलर को बनाए जाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य एलएनटी ने शुरू कर दिया है निर्माण स्थल पर फाउंडेशन बनाए जाने के लिए 100 फुट गहरे पिलर को बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए रिंग मशीन से खुदाई की जा रही है परिसर में अभी तक 3 पिलर को तैयार कर लिया गया है चौथा पिलर तैयार करने तैयारी चल रहा है 4 भूस्तंभों को तैयार किए जाने के बाद रुड़की से आये इंजीनियरों की टीम खंभों की गुणवत्ता व सुरक्षा संबंधी जांच करेंगे इसके साथ ही आईटीआई चेन्नई के एक्सपर्ट भी खंभों पर रिसर्च कर अपनी रिपोर्ट निर्माण समिति को सौंपा की जिसके बाद 1200 में से अन्य पिलर को बनाए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक राम जन्मभूमि परिसर में रुड़की से आए एक्सपर्ट की टीम जांच शुरू कर दी है जिसमें पिलर की मजबूती उसकी गुणवत्ता आने वाले भविष्य में 1000 साल तक सुरक्षित रह सके इसके मुताबिक जांच की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.