पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की भविष्यवाणी हुई सत्य : वेदांती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने किया बड़ा खुलासा

<p>पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी की भविष्यवाणी हुई सत्य : वेदांती</p>
अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को लेकर बड़ा खुलासा किया है वेदांती के मुताबिक अटल बिहारी बाजपेई भविष्यवाणी आज सत्य साबित हो रही है।
भाजपा के पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में राम मंदिर मामले पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी आज सही साबित हुई है. उन्होंने बताया श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष रहे दिवंगत महंत परमहंस के साकेत वास होने पर अंतिम यात्रा में शामिल होने तत्कालीन प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेई अयोध्या पहुंचे। और सही तट के किनारे दीवानगण महंत परमहंस दास के अंतिम विदाई के दौरान संतो के बीच अपनी मनसा को जाहिर करते हुए कहा था कि आज महंत परमहंस जी नहीं रहे, कल मैं भी नहीं रहूंगा लेकिन भाजपा में एक ऐसा नेता आएगा जो सब की समस्याओं का समाधान करेगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता प्रशस्त करेगा. और आज वह वाक्य चरितार्थ हो रहा है. 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर के लिए दिव्य पूजन किया और अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. यही नहीं राम मंदिर निर्माण के मामले को खत्म करने के साथ-साथ कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35A और मुस्लिम समुदाय की कुप्रथा तीन तलाक भी समाप्त हो चुकी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.