अधिकारियों से लगाई गुहार – मैं अभी जिंदा हूं सरकार

रहमत उल्ला का आरोप पेंशन हड़पने के लिए कागजों में किया गया मृत घोषित, अब अधिकारी भी कार्रवाई करने से हो रहे पीछे

<p>अधिकारियों से लगाई गुहार &#8211; मैं अभी जिंदा हूं सरकार</p>
अयोध्या : वृद्ध रहमत उल्ला ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं अभी जीवित हूं सरकार। अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर प्रताप गांव के निवासी मोहमद रहमत उल्ला खाँ तहसील दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी से अपने जीवित होने का दावा पेश किया है।
दरसल जिला समाज कल्याण अधिकारी की रिपोर्ट में व्यक्ति को मृतक बता कर उसके पेंसन को रोक दिया गया। जिसके बाद रहमत उल्ला अपने जीवित होने का दावा आज तहसील दिवस के मौके पर किया तो मौजूद अधिकारी चौक उठे। वहीं जीवित रहमत उल्ला अपना एक वीडियो जारी करते हुए ग्राम प्रधान पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे मृतक दिखाकर मेरी पेंशन को भी हड़प लिया गया है। साथ ही इस वीडियो में बीकापुर पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों पर किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं की जा रही है ना ही मेरा रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.