ऑटोमोबाइल

इस मार्केट में सिर्फ 2 लाख रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं 10 लाख की चमचमाती कार!

बहुत से लोग ज्यादा पैसे न होने के कारण Second Hand Car ही खरीदते हैं। आज हम 5 सेकंड हैंड कारों के बारे में बता रहे हैं जो किफायती दामों में मिलेंगी।

नई दिल्लीMay 16, 2018 / 10:50 am

Sajan Chauhan

भारत में सेकंड हैंड कारों का बाजार भी बहुत तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। सभी कंपनियां इतनी तेजी से कार बनाती हैं कि लोगों को लगने लग जाता है कि उनके पास जो कार मौजूद है वो पुरानी हो गई है, जिसकी वजह से कम कीमत में वो कार बेच दी जाती हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ज्यादा पैसे न होने की वजह से नई कार नहीं खरीद पाते हैं और सेकंड हैंड कार ही खरीद लेते हैं। आज हम ऐसे लोगों के लिए पांच सेकंड हैंड कारों के बारे में बता रहे हैं जो किफायती दामों में मिल जाएंगी। इसके लिए आप दिल्ली के करोल बाग कार बाजार में जा सकते हैं और दिल्ली में बहुत से डीलर मिल जाएंगे जो सेकंड हैंड कार बेचते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto k10)
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में 998 सीसी पेट्रोल इंजन है जो कि 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाजार में इस कार की कीमत 3.59 से 4.52 लाख रुपये तक है, लेकिन सेकंड हैंड ऑल्टो के10 1 से 1.5 लाख रुपये में जाएगी।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
स्विफ्ट एक ऐसी कार है जो परिवार के लिए भी बेहतरीन है और दोस्तों के साथ सफर का मजा लेने के लिए भी काफी ज्यादा दमदार है। इस कार में 1197 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार सबसे ज्यादा आगे रहती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली ये कार 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन सेकंड हैंड स्विफ्ट आपको 1.5-2 लाख रुपये में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी।

हुंडई इओन (Hyundai Eon)
हुंडई इओन एक छोटी कार है जो कि लुक में काफी बेहतरीन है। इस कार में 814 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इओन की कीमत लगभग 3.29 लाख रुपये हैं, लेकिन सेकंड हैंड इओन 1 से 1.5 लाख रुपये में आपको मिल जाएगी।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Suzuki Alto 800)
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में 796 सीसी का पेट्रोल इंजन है जो कि 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 2.72 से 4.09 लाख रुपये तक है, लेकिन बाजार में सेकंड हैंड ऑल्टो 800 80 हजार से 1 लाख रुपये तक में मिल जाएगी।

हुंडई आई10 (Hyundai i10)
हुंडई आई10 में 1197 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट 24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। हुंडई आई10 कीमत 4.59 लाख रुपये है, लेकिन सेकंड हैंड आई10 1 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Home / Automobile / इस मार्केट में सिर्फ 2 लाख रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं 10 लाख की चमचमाती कार!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.