ऑटोमोबाइल

पुरानी होने के बावजूद अरबों रुपये में बिकीं, दुनिया की ये सबसे महंगी लग्जरी कारें

8 Photos
Published: April 25, 2018 12:26:41 pm
1/8

लोग जब भी लग्जरी कार (Luxury Car) देखते हैं तो उन्हें एक बार दोबारा मुड़कर जरूर देखते हैं, लग्जरी कारों की खूबसूरती ही उन्हें दुनिया से अलग बनाती हैं। आज हम आपको दुनिया की उन महंगी लग्जरी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो कि पुरानी होने के बावजूद अपनी कीमत से कई गुना ज्यादा रुपये में बिकी हैं। इन सभी लग्जरी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों रुपये में है।फरारी 250 जीटीओ (Ferrari 250 GTO) 1956 मॉडल लगभग 250 करोड़ में नीलाम की गई थी।

2/8

फरारी 335 एस (Ferrari 335 S) 1957 मॉडल लगभग 234 करोड़ रुपये में में नीलाम की गई थी।

3/8

मर्सिडीज-बेंज डब्ल्यू 196 (Mercedes Benz W196) 1954 मॉडल लगभग 192 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

4/8

फरारी 290 एमएम (Ferrari 290 MM) 1956 मॉडल लगभग 184 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

5/8

फरारी 275 जीटीबी/4एस नार्ट स्पाइडर (Ferrari 275 GTB/4*S NART Spider) 1967 मॉडल लगभग 180 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

6/8

फरारी 275 जीटीबी/सी (Ferrari 275 GTB/C) 1964 मॉडल लगभग 173 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

7/8

एस्टन मार्टिन डीबीआर1 (Aston Martin DBR1) 1956 मॉडल लगभग 146 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

8/8

जगुआर डी-टाइप (Jaguar D-Type) 1955 मॉडल लगभग 143 करोड़ रुपये में नीलाम की गई थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.