ऑटोमोबाइल

इन 5 कारों पर नहीं पड़ेगा तेल की बढ़ती कीमतों का असर, 1 लीटर में देंगी जबरदस्त माइलेज

5 Photos
Published: May 15, 2018 12:48:19 pm
1/5

समय के साथ-साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया में सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बनता जा रहा है, जिसको देखते हुए देश और दुनिया की ऑटो कंपनियां समय-समय अपनी कारें लॉन्च करती रहती हैं। सभी कंपनियों में ये होड़ लगी हुई है कि कैसे कम कीमत में अधिक फीचर्स वाली गाड़ियां लॉन्च की जाएं ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो और वो उसी कंपनी की गाड़ी ज्यादा खरीदें। कंपनिया इस समय ऐसी कारें बनाने पर ज्यादा जोर दे रही हैं जिनका माइलेज शानदार हो, क्योंकि दिन-प्रतिदिन ईंधन के दाम आसमान को छूते जा रहे हैं। अब लोगों को ऐसी गाड़ियां ज्यादा पसंद आती हैं, जिनका माइलेज अच्छा होता है। आज हम आपको उन पांच गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल में लॉन्च की जा सकती हैं और इनका माइलेज सबसे ज्यादा होगा।

नई हुंडई सेंट्रो (New Hyundai Santro) एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये है।

2/5

टोयोटा यारिस (Toyota Yaris) एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है।

3/5

टाटा टियागो जेटीपी (Tata Tiago JTP) एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये है।

4/5

डैटसन गो फेसलिफ्ट (Datsun Go Facelift) एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपये है।

5/5

फोर्ड फीगो फेसलिफ्ट (Ford Figo Facelift ) एक्स शोरूम कीमत 4.75 लाख रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.