ऑटोमोबाइल

Tata Harrier 2020 को महज 14,999 में घर ले जाएं, साथ में मिल रहा 65,000 रुपए का डिस्काउंट

आपको बता दें कि इस कार के मैनुअल वेरिएंट को Rs 13.69 लाख (Ex Show Room Delhi) तो वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट को Rs 16.25 लाख (Ex Show Room Delhi) में लॉन्च किया गया है।

Jun 17, 2020 / 09:45 pm

Vineet Singh

Tata Motors is Offering Harrier at Just 14,999

नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी ऑटोमेटिक टाटा हैरियर 2020 BS6 ( Tata Harrier Automatic 2020 BS6 ) को भारत में लॉन्च कर दिया है। पहले इस एसयूवी में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता था लेकिन अब यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो ( Tata Harrier Automatic ) चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी पर सस्ती ईएमआई का ऑफर शुरू किया है जिसमें आप महज 14,999 खर्च करके इसे घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही टाटा हैरियर 2020 पर भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है जो पूरे ₹65,000 का है। तो चलिए जानते हैं आंखें ये एसयूवी किन शानदार फीचर्स से लैस है।
आपको बता दें कि इस कार के मैनुअल वेरिएंट को Rs 13.69 लाख (Ex Show Room Delhi) तो वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट को Rs 16.25 लाख (Ex Show Room Delhi) में लॉन्च किया गया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपने इस BS6 मॉडल का वीडियो टीजर जारी किया था। इस वीडियो टीजर में इसके ऑटोमैटिक गियर लीवर को शोकेस किया गया था।

इन वेरिएंट्स में किया गया है लॉन्च

Tata Harrier 2020 के मैनुअल वेरिएंट्स की बात करें तो इसे Tata Harrier XE, XM, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गया है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA, XZA और XZA+ में पेश किया गया है। इसके कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे Orcus White, Sparkle Cocoa, Calypso Red, Telesto Grey और Atlas Black कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। ये 4 ड्यूल टोन और 4 डार्क कलर वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।

कीमत

Tata Harrier XE के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 13.69 लाख है। ये केवल एक ही मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, XM के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 15 लाख रखी गई है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट XMA की कीमत Rs 16.25 लाख है। XT के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 16.25 लाख है। ये भी केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। XZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 17.5 लाख है। XZ+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 18.75 लाख है। XZA ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत Rs 18.90 लाख रखी गई है। वहीं, XZA+ की कीमत Rs 20.15 लाख है।

Home / Automobile / Tata Harrier 2020 को महज 14,999 में घर ले जाएं, साथ में मिल रहा 65,000 रुपए का डिस्काउंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.