शुभ्रांशु सिंह बने टाटा मोटर्स में वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग

टाटा मोटर्स के कमर्शियल बिजनेस यूनिट में शुभ्रांशु सिंह वाइस प्रेसिडेंट ( Vice President ) और डोमेस्टिक हेड ऑफ मार्केटिंग का पद संभालेंगे। वह टाटा मोटर्स के सभी बिजनेस यूनिट के लिए एक मार्केटिंग टीम बनाएंगे और उसका नेतृत्व करेंगे।

<p>Shubhranshu Singh</p>
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) में ग्लोबल मार्केटिंग हेड रहते हुए इंटरसेप्टर, थंडरबर्ड एक्स, मीटिऑर और ऑल न्यू क्लासिक मोटरसाइकिल जैसे सफल मॉडल्स लॉन्च करने वाले शुभ्रांशु सिंह ( Shubhranshu Singh )ने टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) जॉइन कर लिया है।
टाटा मोटर्स के कमर्शियल बिजनेस यूनिट में शुभ्रांशु सिंह वाइस प्रेसिडेंट ( Vice President ) और डोमेस्टिक हेड ऑफ मार्केटिंग का पद संभालेंगे। वह टाटा मोटर्स के सभी बिजनेस यूनिट के लिए एक मार्केटिंग टीम बनाएंगे और उसका नेतृत्व करेंगे।
यह भी पढ़ेँः अगर वाहन इंश्योरेंस ले रहे हैं तो एड-ऑन जरूर शामिल करें, जानें इसके फायदे

शुभ्रांशु सिंह को मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने रॉयल एनफील्ड के साथ डिएगो इंडिया, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, वीजा, लैक्मे और स्टार इंडिया जैसी कई कंपनियों के मार्केटिंग डिवीजन में अहम जिम्मेदारियां निभाई है।
बीआइटी, रांची से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग करने वाले शुभ्रांशु ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली से मास्टर्स किया है।

टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि उसने शुभ्रांशु सिंह को उपाध्यक्ष- मार्केटिंग डोमेस्टिक और आईबी, सीवीबीयू के रूप में 14 अक्टूबर, 2021 से नियुक्त किया है।
टाटा के ऑटो प्रमुख के मुताबिक, ‘सिंह अपने साथ 22 वर्षों का एक समृद्ध बहु-उद्योग का अनुभव लेकर आए हैं। जो एचयूएल, डियाजियो इंडिया और वीजा इंक जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में प्रभावशाली असाइनमेंट के जरिए हासिल किया है।’
यह भी पढ़ेँः SBI दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन, AUDI और Mahindra की कारों पर बेहतरीन ऑफर

बता दें कि रॉयल एनफील्ड में सिंह ब्रांड निर्माण और विपणन के सभी पहलुओं के लिए जिम्मेदार थे। इसमें डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया प्रबंधन, सामग्री विकास, उपभोक्ता और बाजार अंतर्दृष्टि, कॉर्पोरेट संचार, कार्यक्रम और समुदाय, ब्रांड इक्विटी और वास्तुकला, क्षेत्रीय विपणन के साथ-साथ कॉर्पोरेट शामिल थे।
उनके पिछले अनुभव की बात करें तो उन्होंने कार्यकारी उपाध्यक्ष और विपणन प्रमुख – स्टार इंडिया, मार्केटिंग निदेशक – दक्षिण एशिया फॉर वीजा, नेशनल हेड कस्टमर मार्केटिंग एंड अकाउंट मैनेजमेंट – डियाजियो थे और उनका हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ एक दशक लंबा जुड़ाव भी शामिल है। यहां उन्होंने 1999 और 2010 के बीच एरिया सेल्स मैनेजर – डिटर्जेंट, कैटेगरी चैनल मैनेजर – स्किनकेयर, मार्केटिंग मैनेजर – लैक्मे और मार्केटिंग मैनेजर – घरेलू देखभाल के रूप में काम किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.