नई दिल्ली: मारुति की 7सीटर Ertiga की कुछ पिक्चर्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन पिक्चर्स में Ertiga का इंटीरियर काफी बदला सा नजर आ रहा है।इसके सिवाय एक और बात खास है खबरों की मानें तो मारूति की ये कार भी ऑटोमैटिक अवतार ले सकती है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। आपको मालूम हो कि अप्रैल 2018 में अर्टिगा का MPV मॉडल इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है।
ट्रंप की कार से ज्यादा सुरक्षित है किम जोंग की मर्सडीज, ये रहा सुबूत
फीचर्स- इस कार में थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा बड़ी ग्रिल, हैडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजेक्टर लाइट और LED के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन (स्टार्ट/स्टॉप) कार में एड किए गए हैं। ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बीजे और ब्लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है।
वोल्वो लॉन्च करने वाली है अब तक की सबसे छोटी SUV, फीचर्स ऐसे कि यकीन करना होगा मुश्किल
बिना फिल्में किए भी सालाना 200 करोड़ कमाते हैं मिथुन चक्रवर्ती, गैराज में खड़ी हैं ये लग्जरी कारें
ट्रंप की कार से ज्यादा सुरक्षित है किम जोंग की मर्सडीज, तोप से अटैक का भी नहीं होता असर
अगर कार में AC चलाकर सो रहे हैं तो पहले कर लें ये काम वरना बाद में पछताने का मौका भी नहीं मिलेगा
रफ्तार के शौकीनों को खूब पसंद आएगी नई Swift, 8 सेकंड में पकड़ लेती है तूफानी स्पीड
Maruti Suzuki ने बंद किया अपनी इस शानदार कार का प्रोडक्शन, वजह है बेहद चौंकाने वाली
नए अवतार में नजर आएगी ऑल्टो, फीचर्स और माइलेज जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल
अकेले सफर करने वालों के लिए वरदान है hyundai की ये कार, नहीं होने देती अकेलेपन का अहसास
हमेशा चमकेगी आपकी कार, अगर ऐसे करेंगे वॉशिंग
डबल हो जाएगा कार का माइलेज, बस कुछ दिन अपनाएं ये टिप्स