ऑटोमोबाइल

कार में जरूर रखें ये 6 चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

6 Photos
Published: April 28, 2018 02:52:33 pm
1/6

अगर आप कार चलाने के शौकीन हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कार में क्या-क्या जरूरी चीजें हमेशा रखना चाहिए। कार में इस तरह की एसेसरीज, कार की केयर के लिए बढ़िया होती हैं और कार चलाते वक्त आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देती हैं। जो लोग कार से अक्‍सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो उनके लिए ये चीजें बहुत ज्यादा जरूरी होती हैं। कभी जरूरत पड़ने पर ये चीजें आपके काम आती हैं।

कार का कवर- आप कहीं भी कार खड़ी करके उसे गंदी होने से बचाने के लिए ढक सकते हैं।

2/6

कार सिस्टम- कार चलाते वक्त या खड़ी हुई कार में म्यूजिक सुन सकते हैं।

3/6

सीट कवर- कार के सीट कवर कार की सीट की सुरक्षा करते हैं और बैठने पर आराम भी मिलता है।

4/6

कार एयर फ्रेशनर- कार हमेशा खुशबू से महकती रहेगी और कार चलाते वक्त अच्छा महसूस होगा।

5/6

पंचर रिपेयर किट- रास्ते में कहीं भी कार का टायर पंचर हो जाएगा तो खुद टायर का पंचर लगा सकते हैं।

6/6

सन शेड्स- चाहे कार में कितना भी फास्ट एसी क्यों न हो, लेकिन गर्मियों की धूप बहुत ज्यादा परेशान करती है, इसलिए सन शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.