एक फरारी बेचकर 7 लाख रुपये कमा रही कंपनी, जमकर हो रहा फायदा

सुपर कार मैन्युफैक्चरर फरारी अपनी हर कार से तकरीबन $94000 की कमाई करते हैं। अगर रुपए में देखें तो यह कीमत तकरीबन ₹700000 ( Ferrari profit from single car ) होती है।

<p>Ferrari profit from single car</p>

नई दिल्ली: स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी फरारी ( Ferrari ) की कार को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। फरारी की कारें ना सिर्फ स्टाइलिश होती हैं बल्कि यह बेहतरीन पावर से लैस होती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल हजारों की संख्या में फरारी कारों की बिक्री होती है।

ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक सुपर कार मैन्युफैक्चरर फरारी अपनी हर कार से तकरीबन $94000 की कमाई करते हैं। अगर रुपए में देखें तो यह कीमत तकरीबन ₹700000 ( Ferrari profit from single car ) होती है।

इस कम इस कीमत को अगर कंपेयर किया जाए तो फोर्ड ( ford ) ( Ford cars ) ( Ford profit on single car ) 900 कारें बेच कर इतनी कमाई करता है। यह एक बड़ा आंकड़ा है जिसे छूना किसी भी कार कंपनी के पहुंच से बाहर है।

जितना मुनाफा फरारी ( Ferrari cars ) एक कार से कम आती है उतना मुनाफा कमाने के लिए बीएमडब्ल्यू को 30 कारें, टोयोटा को 44 कारें, वोल्वो को 45 कारें, फॉक्सवैगन को 56 कारें, पीएसए को 65 कारें और मर्सिडीज को 67 कारें बेचनी पड़ेगी तब जाकर वह फरारी का मुनाफा कमा पाएंगे।

सेल रिपोर्ट देखें तो फेरारी ने साल 2019 में 10131 कारें बेची अगर एक कार पर 700000 का मुनाफा देखें तो आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की 10131 कारें बेचने पर कंपनी को 1 साल में कितना मुनाफा हुआ होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.