ऑटोमोबाइल

रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 हुई और ज्यादा दमदार, हार्ले डेविडसन को देगी टक्कर

6 Photos
Published: April 29, 2018 12:46:19 pm
1/6

भारत की मशहूर और दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। भारत में इस बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। अब देखते हैं कि कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स। Royal Enfield Continental GT 650 एक प्रीमियम बाइक है, जिसे भारत में खूब पसंद किया जाएगा।

2/6

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 647 सीसी का इंजन है जो कि 47 बीएचपी का पावर और 52 एनएम टार्क पैदा करेगा।

3/6

कॉन्टिनेंटल GT 650 काले और ग्रे रंग में उपलब्ध होगी, जिसका इंजन एयर और ऑयल कूल्ड के साथ फ्यूल इंजेक्टेड भी है।

4/6

इस बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और गैस-चार्ज्ड शॉक अब्शॉर्बर, पावर ब्रेक, एबीएस और स्पोक व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

5/6

बाइक में स्लीपर क्लच भी मिलेगा और अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।

6/6

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 काले और ग्रे रंग में उपलब्ध होगी। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 से 3.25 लाख रुपये है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.