देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो लोगों ने अपना ली यह तकनीक, हो रहा जमकर फायदा

वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है और अब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी है।
 

नई दिल्ली।
कोरोना (coronavirus) की दूसरी लहर के बीच इस वर्ष जून में देश में दो लाख 31 हजार 633 यात्री वाहनों की बिक्री हुई, जो जून 2019 में बेचे गए दो लाख 9 हजार 522 वाहनों से 10 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष जून में लॉकडाउन के कारण बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई थी और उस महीने में 1,05,617 वाहनों की बिक्री हुई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में देश में यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्री साइकिल श्रेणी में कुल 12,96,807 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष जून में यह आंकड़ा 11,30,744 रहा था। हालांकि जून, 2019 में इन श्रेणियों में कुल 19,10,969 वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 9,397 हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 10,300 इकाई थी।
यह भी पढ़ें
-

नोट पर अंकित है यह खास नंबर, तो कमा सकते हैं 3 लाख रुपए तक! जानिए कैसे

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि महामारी के कारण पहली तिमाही में लगाए गए राष्ट्र्रव्यापी लॉकडाउन से वाहनों की बिक्री में भारी कमी आई है। हालांकि इस साल जून में बिक्री में कुछ हद तक सुधार देखा गया है। इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में इजाफा जून में 10,55,777 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है, जिसमें 1,091 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हैं। इस महीने में देश में 7,77,100 मोटरसाइकिल और 2,41,689 स्कूटरों की बिक्री हुई है, जबकि जून, 2020 में कुल मिलाकर 10 लाख 14 हजार 827 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सभी श्रेणियों में बिक्री बढक़र 31,80,039 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 14,92,612 इकाई थी। अप्रेल-जून में 1,05,800 वाणिज्यिक वाहन बिके।
यह भी पढ़ें
-

दक्षिण अफ्रीका में दंगा: प्रवासी भारतीयों की दुकानों और घरों को लूट रहे उपद्रवी, जानिए क्यों

दो दिन तक ईंधन तेल के दाम स्थिर रहने के बाद गुरुवार यानी 15 जुलाई, 2021 को तेल के दाम बढ़ गए। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दाम में भी वृद्धि की। इसके पहले सोमवार को डीजल के दामों में कटौती हुई थी और पेट्रोल महंगा हुआ था। बता दें कि इस महीने अब तक 15 दिनों में कुल 8 दिन तेल के दाम बढ़ाए गए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसों का इजाफा हुआ, वहीं डीजल के दामों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल को प्रति लीटर पर 24 पैसे और डीजल को 16 पैसे महंगा कर दिया गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं, डीजल के दाम 15 पैसे महंगा हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, वहीं यहां डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.