Mitsubishi की नई Outlander हुई लॉन्च, इन फीचर्स में फॉर्च्यूनर को देगी मात

मित्सुबिशी ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी आउटलैंडर (Mitsubishi Outlander) को लॉन्च कर दिया है। यहां जानें कैसी होगी ये SUV और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

<p>Mitsubishi की नई Outlander हुई लॉन्च, इन फीचर्स में फॉर्च्यूनर को देगी मात</p>

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मित्सुबिशी ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी आउटलैंडर (Mitsubishi Outlander) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को आधिकारिक वेबसाइट पर अगस्त 2017 में लिस्ट किया था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इस एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये एसयूवी और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- Hero का नया हाई स्पीड स्कूटर देगा 110 किमी का माइलेज, फीचर्स देखकर रह जाएंगे हैरान

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.4 लीटर एमआईवीईसी 16 वॉल्व डीओएससी 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 167 पीएस की पावर और 222 एनएम का टार्क पैदा करता है। 6 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से लैस इस एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 11 किमी का दमदार माइलेज देगी। ये एसयूवी सिर्फ 11.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस एसयूवी में फ्रंट और रियर में पावर ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, आॅटो होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, वॉशर और रेन सेसिंग विंडशील्ड वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- इस नई खासियत के साथ मार्केट में आए Vespa के स्कूटर्स, देखते ही खरीद लेंगे आप

लुक और डिजाइन
इस एसयूवी में नई एलईडी फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स, ओरियंट रेड, क्रोम गार्निशिंग, स्लीक आॅटो लेवल एलईडी हेडलैंप्स, कीलेस इग्निशन, मैस्कुलिन फ्रंट बंपर, लाइसेंस प्लेट गार्निश, ब्लैक रूफ मोल्डिंग, हीटेड डोर मिरर हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है। अब देखते हैं कि इस एसयूवी को लॉन्चिंग के बाद कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और होंडा सीआर-वी से होगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.