महिंद्रा ने निकाली जबर्दस्त स्कीम, गाड़ी ले जाएं और EMI तीन महीने बाद

कोरोना काल के दौरान जबर्दस्त संकट से जूझ रहे ऑटो उद्योग में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्राहकों के लिए बुधवार को कई स्कीम लॉन्च कीं। इनमें आकर्षक ईएमआई, कम ब्याज दरों के अलावा गाड़ी अभी और भुगतान बाद में जैसी योजना भी है।

<p>Buy any Mahindra SUV without payment, Own Now-Pay Later scheme offers EMI after 90 days</p>
नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, ऑटोमोबाइल उद्योग भी इससे अछूता नहीं रहा है। हालांकि आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश में अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नई स्कीम लॉन्च की है। ओन नाओ-पे लेटर (Own Now-Pay Later) स्कीम के तहत कंपनी अपने संभावित ग्राहकों को बिना कुछ दिए गाड़ी खरीदने का मौका दे रही है और इसके तहत ईएमआई तीन माह बाद यानी 90 दिनों बाद शुरू होंगी।
लॉकडाउन और तमाम प्रतिबंधों का सामना कर रहे ऑटो उद्योग में घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपने यात्री वाहनों की ओर संभावित खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की।
इस संबंध में महिंद्रा ने बताया कि कंपनी ऐसी योजनाएं लेकर आई है, जिनमें से प्रत्येक का मकसद ग्राहकों को वित्तीय लचीलापन यानी भुगतान में आसानी प्रदान करना और कॉन्टैक्ट-लेस स्वामित्व के अनुभव को बढ़ाना है।
https://twitter.com/hashtag/TechTuesdays?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कार निर्माता के अनुसार, इस योजना के पीछे का विचार महिंद्रा वाहनों को अधिक किफायती बनाना और समग्र स्वामित्व अनुभव में सुधार करना है।

इन योजनाओं में प्रमुख स्कीम ‘Own Now and Pay after 90 Days’ है जो कंपनी के सभी वाहनों के लिए जारी की गई है। इस योजना के तहत, ग्राहक किसी भी महिंद्रा वाहन का विकल्प चुन सकते हैं और 90 दिनों के बाद ईएमआई का भुगतान शुरू कर सकते हैं। यह कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ग्राहकों के लिए भी मान्य है।
महिंद्रा ने आगे दावा किया है कि ईएमआई पर कैशबैक और आकर्षक ब्याज दरों जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं। संभावित ग्राहक कंपनी की उन डीलरशिप तक जा सकते हैं जो खुले हुए हैं, या कंपनी के ‘ओन ऑनलाइन’ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
https://twitter.com/MahindraRise?ref_src=twsrc%5Etfw
लगभग हर दूसरी कार निर्माता कंपनी की तरह, मई एक ऐसा महीना था जिसे महिंद्रा जल्द भूलना चाहेगी। कंपनी ने घरेलू बाजार में मई के महीने में 8,004 यूनिट्स की बिक्री की, जो अप्रैल में बिकीं 18,285 यूनिट्स से 56 फीसदी कम है।
हालांकि भविष्य का दृष्टिकोण सकारात्मक हो सकता है। महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के विजय नाकरा ने कहा, “हम अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत विकास गति देख रहे हैं। लंबी प्रतीक्षा अवधि के बावजूद थार की मजबूत बुकिंग हो रही है। XUV300 को जबरदस्त सफलता मिली है और इसकी मजबूत मांग बनी हुई है।”
बता दें कि कंपनी ने पहले ही नई थार के पांच दरवाजों वाले वेरिएंट के लॉन्च की पुष्टि कर दी है, जिसे पिछले साल पहली बार लॉन्च किया गया था। थार कंपनी के लिए वास्तव में एक शानदार सफलता दिलाने वाला उत्पाद रही है और पांच दरवाजों वाले वर्जन से इसकी बिक्री की गति और तेज होने की उम्मीद है।

अमित कुमार बाजपेयी

पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा का अनुभव. ऑनलाइन और ऑफलाइन कारोबार, गैज़ेट वर्ल्ड, डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन पर पैनी नज़र रखते हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई फार्मूला वन रेसिंग को लगातार दो साल कवर किया. एक्सपो मार्ट की शुरुआत से लेकर वहां होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों-संगोष्ठियों की रिपोर्टिंग.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.