Auto Expo 2018: यामाहा ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक R15, जानें कीमत

Auto Expo 2018: यामाहा ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक R15, जानें कीमत

<p>बाइक यामहा R15</p>

ऑटो एक्सपो 2018 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने भी टू-व्हीलर बाजार में एंट्री कर ली। प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामहा ने अपनी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक यामहा R15 को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए से शुरू होती है। बता दें कि यामहा की इस हाईटैक बाइक में एलईडी हैडलाइट दी गई है और इसमें यूएसबी चार्जर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यानी अब सफर के दौरान भी अपना फोन चार्ज कर पाएंगे और आपको अपना फोन डिस्चार्ज होने की चिंता नहीं सताएगी।

दो वेरिएंट…
यह बाइक दो वेरिएंट में पेश क गई है। पहले वेरिएंट में 149CC (2.0 वर्जन) का और दूसरे वेरिएंट में 155CC (3.0 वर्जन) का इंजन दिया गया है।

यामाहा R15 की इस नई बाइक का इंजन दस हजार RPM पर 19.3 पीएस का पावर जेनरेट करता है। 8,500 RPM पर यह इंजन 14.7 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस बाइक में लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन इंजन है।

पीछे की तरफ 220 एमएम के ब्रेक
यामाहा आर १५ के इस नए वेरिएंट में पीछे की तरफ 220 MM और आगे की तरफ 282 एमएम के हाइड्रोलिक सिंगल ब्रेक लगाए गए हैं। इस सिस्टम से बाइक में तेज रफ्तार पर पर भी आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है। बाइक के नए वेरिएंट में ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया है। यामाहा एफजेड-एस 150 से 160 सीसी सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर सेलर्स में से एक है। इस बाइक का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एनएस160 और होंडा सीबी होर्नेट 160R जैसी बाइक से होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इसी साल 12 जनवरी को अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने नई दमदार बाइक लॉन्च की थी। इस बाइक को कंपनी की पसंदीदा एफजे सीरीज के 10 साल पूरे होने पर पेश किया गया था। नई लॉन्च की गई बाइक कंपनी की 149 सीसी की एफजेडएस-एफआई मोटरसाइकिल का न्यू वेरिएंट था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.